100+ Bittu Sharma Jokes in Hindi | बिट्टू शर्मा जोक्स | Funny Jokes in Hindi

If you are searching for the Bittu Sharma Jokes in Hindi then this is the perfect place for you. Here we shared the Bittu Sharma Jokes as you want and also available the best quality of content usually, as you require. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.

Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi

हंसना जरुरी हैं?

तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।

एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं।

एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।

जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।


गुस्से को दबा लेने या मन ही मन घुटने वाले लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल का स्तर बढ़ जाता हैं और उन्हें हार्ट अटैक , कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा 37 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैं। इसलिए हंसो, जी भर के हंसो, दिल खोल के हंसो।

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला… 

Bittu Sharma Jokes

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©bittusharmajokes.com

संता ने बंता से पूछा – अच्छा बताओ

अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए…?
.
.
.
बंता ने कहा – आसान है यार, फिर से सो जाना चाहिए…!!!

Bittu Sharma Jokes
Bittu Sharma Jokes in Hindi

कर्मचारी – सर मेरी पत्नी 5-6 दिनों के लिए

मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है…

छुट्टी चाहिए…!!!
.
.
बॉस – नहीं मिलेगी… 
.
कर्मचारी – थैंक्यू सर, मैं जानता था

मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे…!!!

गालिब से पूछा गया…

प्यार एकतरफा होना चाहिए या दोनों तरफ से…?
.
गालिब ने थोड़ा सोचने के बाद बताया…
.
प्यार एकतरफा ही खूबसूरत है,

दोतरफा होने पर कभी -कभी शादी हो जाती है…!!!

Bittu Sharma Jokes in Hindi

संता – शादी के कार्ड में वर -वधु के नाम के आगे लिखे

चि. और सौ. का क्या मतलब होता है…?
.
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे…!!!
.
संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद

जब पत्नी उसे ‘सौ ‘ सुनाएगी, तब पति ‘चि ‘ भी नहीं करेगा…!!!

Read More: Bittu Sharma Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स.

पप्पू परेशान होकर बड़बड़ा रहा था…
.
.
बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि…

भगवान तुझे इतना देगा कि

संभाला नहीं जाएगा… 

अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था…!!!

बिट्टू शर्मा जोक्स

पति – पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है…
.
.
.
पत्नी – जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां

शादी के समय रोती नहीं हैं…!!!

पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते हैं…
.
महिला – कौन…?
.
पुलिस – जी हम पुलिस हैं, आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है,

उनके ऊपर से गाड़ी गुजर गई है,

वो एकदम पापड़ बन गए है !
.
महिला – तो दरवाजा खोलने की क्या जरुरत है,

नीचे से ही सरका दो…!!!

Bittu Sharma Jokes in Hindi

पत्नी – ये रैगिंग किसे कहते हैं?
.
.
.
पति – ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और 

जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,

उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं…!

हॉरर फिल्म में जब लड़की को अजीब -अजीब आवाजें सुनाई

देती हैं तो वो ऐसे बोलती है – कौन है वहां…?
.
.
.
जैसे कि भूत उनको बोलेगा – अरे मैं हूं…. मैगी बना रहा हूं,

खाएगी क्या…?

Bittu Sharma Jokes Images

Bittu Sharma Jokes Images
Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes Images
Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi

Funny Jokes in Hindi

क्लास में लंबा -चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा –

किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है।
.
.
.
पप्पू – सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई…?

पति (पत्नी से ) – यह शीशा तुम्हारे कारण टूटा है…!!!
.
.
पत्नी – बिल्कुल नहीं, तुम्हारे कारण टूटा है…

मैंने तुम्हें जब फूलदान फेंककर मारा,

तब तुम अगर अपनी जगह पर ही खड़े रहते तो

यह शीशा नहीं टूटता…!!!

रिश्तेदार – और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है तुम्हारी…?
.
.
.
पप्पू – अंकल, वो तो चलते -चलते बहुत दूर निकल गई है मुझसे…!!!

पिताजी – पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा…?
.
.
बेटा – बस चलाऊंगा, फिर अपनी बस लूंगा,

आम के बाग खरीदूंगा…

बीवी को पढ़ाऊंगा, उसे कलेक्टर बनाऊंगा,

आपके नाम पर अस्पताल खोलूंगा…
.
.
पिताजी ने चप्पल निकाली और बोले –

तूने आज फिर सूर्यवंशम देखी है…कमीने !

एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें – दुविधा, जिज्ञासा,

डर, शांति, क्रोध और खुशी का आभास हो…
.
.

पुरस्कृत वाक्य था – मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है…!!!

Bittu Sharma ke Jokes

Bittu Sharma ke Jokes
Bittu Sharma Jokes in Hindi

ससुर (दामाद से) – अनमोल हीरे जैसी, करोड़ों की

बेटी दी है तुम्हें मैंने…
.
.
दामाद – रहने दीजिए…
.
अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे…?

शायरी के शौकीन एक प्रेमी की दुखभरी दास्तां…

हसरत ए दीदार के लिए

उनकी गली में मोबाइल की दुकान खोली…
.
.
मत पूछो अब हालात-ए-बेबसी ए गालिब,

रोज एक नया शख्स

उनके नंबर पर रिचार्ज करवाने आता है…!

Bittu Sharma Jokes ke Jokes
Bittu Sharma Jokes in Hindi

पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से

घूम -घूम कर मिल रहा था…
.
.
एक मरीज के पास वह पहुंचा, तो वह मरीज बोला डॉक्टर साहब –

आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं…
.
.
डॉक्टर मरीज की बात सुनकर खुश हुआ और पूछा –

कैसे लगा कि मैं अच्छा हूं..?
.
.
मरीज उत्साहित होते हुए बोला –

आप हम लोगों के जैसे ही लगते हैं…!!!

कड़वा सच…

नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब…

शादी के बाद तो…
.
.
.
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-

‘तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू’!!!

Bittu Sharma Comedy

पत्नी – खिड़की के परदे लगवा दो,

नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है। 
.
.
.
पति – एक बार ठीक से देख लेने दो,

वह खुद ही परदे लगवा लेगा…!!!

Read More: Bittu Sharma Jokes in Hindi | Funny Jokes in Hindi.

एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,

जिसपर लिखा था –

कृपया यहां धू्म्रपान न करें।

आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,

पेट्रोल की कीमत बहुत है…!!!

पत्नी (जज से ) – मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना…!!!

बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी !
.
जज – तुम किस हाल में मिली थी…?
.
पत्नी – विधवा…!!! 
.
जज साहब बेहोश…!!!

बीवी – तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि

एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए। 
.
.
पति ने कहा – तुम मेरी जिंदगी हो। 

और लानत है ऐसी जिंदगी पर…!!!

Fb/bittusharmajokes

Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi

बीवी ने पति को मैसेज किया – आपको पड़ोसन कैसी लगती है? 

बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –

एकदम बंदरिया जैसी…! 

बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,

नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!!! 

पप्पू – अगले साल मेरे पास करोड़ों का बंगला,

ऑडी कार और करोड़ों रुपये अकाउंट में होंगे। 
.
गप्पू – वो कैसे…? 
.
पप्पू – अभी-अभी नेटवर्क मार्केटिंग वाला

मुझे समझा कर गया है…!

Bittu Sharma Jokes

संता सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया

और आंखें बंद करके सोचने लगा- 

कौन हूं मैं..?

कहां से आया हूं..?

क्यों आया हूं..?
.
तभी किचन से उसकी पत्नी की आवाज आई –

एक नम्बर के आलसी हो तुम,

पता नहीं कौन सी दुनिया से यहां आए हो मेरा वक्त खराब करने,

उठो और नहाने जाओ…!!!

Read More: Bittu Sharma Jokes | Majedar Hindi Chutkule.

एक आदमी ने बस में बगल की सीट वाली

महिला से पूछा –

आपने जो परफ्यूम लगाया है, उसका नाम जान सकता हूं…?

अपनी पत्नी को भेंट करुंगा…!!!
.
.
महिला – पत्नी को मत भेंट कीजिएगा,

वरना किसी भी जलील आदमी को

उनसे बात करने का बहाना मिल जाएगा…!

Bittu Sharma Jokes Deshi Humor

पप्पू – मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या है…?
.
गप्पू – पता नहीं, तुम बताओ…
.
पप्पू – मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना…!!!

पहले दुकानों में लिखा होता था, ‘ग्राहक भगवान है’

तो देवताओं जैसी फिलिंग आती थी…
.
और…
.
अब लिखा होता है, ‘आप कैमरे की निगरानी में हैं ‘

तो कसम से चोरों जैसी फिलिंग आती है…!

Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi

पप्पू – केवल दो तरह के आदमी औरत को नहीं समझ पाते… 
.
गप्पू – कौन-कौन…? 
.
पप्पू – कुंवारे और विवाहित…!!!
.
गप्पू – और जो समझ जाते हैं वो…?
.
पप्पू – वो तो फिर साधु-संत बनकर

कोई आश्रम पकड़ लेते हैं..!

पति ने पत्नी को मैसेज किया – आज रात डिनर पर मेरे साथ

कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…
.
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…
.
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया – मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,

अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा!
.
पत्नी ने रिप्लाई किया – ओ माय गॉड, सच्ची…
.
पति – नहीं… वो तो मैं चेक कर रहा था कि

मेरा पहला मैसेज डेलिवर्ड या नहीं,

वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!!!

Bittu Sharma Whatsapp Status

पप्पू – डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्चा आएगा? 
.
डॉक्टर – 50 हजार 
.
पप्पू – अगर प्लास्टिक हम दें तो…
.
डॉक्टर (गुस्से से ) – तो उसे पिघला कर चिपका भी लेना,

मुफ्त में हो जाएगा…!!!

ब्वॉयफ्रेंड – जान तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर…? 
.
.
.
गर्लफ्रेंड – इधर-उधर कहां लिखते हो,

अगर सच्चा प्यार करते हो तो

सीधे अपनी प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो…!!!

जवाब सुनकर लड़का बेहोश…

पत्नी – अच्छा बताओ, मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं? 
.
पति – बहुत ज्यादा…
.
पत्नी – फिर भी, बताओ कितनी? 
.
पति – इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं…!!!

दो दोस्त बात कर रहे थे…

यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई

पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं,

पूरी रात सड़क पर गुजारनी पड़ी…
.
.
दोस्त – फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं…?
.
दूसरा दोस्त – अरे नहीं यार…

सुबह याद आया कि बीवी तो मायके गई है

और चाबी मेरी जेब में ही थी…!!!

Bittu Sharma Facebook Post

पति दूध पीकर – छी… ये कैसा दूध है?

पत्नी – क्यों जी, क्या हुआ?
.
पति – इसका स्वाद इतना अजीब क्यों है?
.
पत्नी – वो जी, केसर खत्म हो गया था, तो

मैंने आपकी जेब से विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया,

क्योंकि इसके दाने दाने में है केसर का दम…!!!

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो…?

बच्चा – ठीक हूं…
.
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
.
बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह…
.
बुजुर्ग – मतलब…?
.
बच्चा – भगवान भरोसे…!!!

पप्पू – आदमी अपने घर में सिर्फ दो कारणों से खुश होता है…
.
गप्पू – कौन-कौन से…?
.
पप्पू – पहला, बीवी नई हो

या

दूसरा, बीवी नहीं हो…!!!

आंटी (एक लड़की से) – बेटा, शादी हो गई तुम्हारी…?

.

.

लड़की – जी आंटी…

.

आंटी – लड़का क्या करता है…?

.

लड़की – अफसोस करता है आंटी…!!!

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma Jokes in Hindi प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

Bittu Sharma

Hii I'm Bittu. This is www.bittusharmajokes.com. This website is all about a collection of funny jokes and Memes from society. The purpose of which is only to entertain you, We don't hurt anyone's feelings. Please do not take any character from the heart. Contact directly on the complaint. Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *