Are you looking for the Bittu Sharma FB Jokes? If yes! Then you are in the right place. Here lots of collections of Bittu Sharma FB Jokes. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.
दोस्तों! इस पोस्ट में हमने आपके लिए Bittu Sharma FB Jokes साझा किया है। जो बहुत ही हँसाने और गुदगुदाने वाले जोक्स हैं।आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Bittu Sharma FB Jokes
जब पंजाब में पहली बार लोगों ने
चिकन गुनियाँ का नाम सुना
–
–
तो कई लोगों के मुँह में पानी आ गया
बाद में पता चला ये तो बीमारी है…
औरतों का दिल सही मायनों में कब टूटता है ?
.
.
.
.
.
जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट
मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती है..!!
खाना खाने के बाद लड़कियां
टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पाेछती है कि
कहीं हाेंठ उखड़ के
टिशू पेपर के साथ ना आ जाय.
–
–
और लड़के ऐसे साफ करते कि
जैसे दीवार पे रेगमाल रगड़ना हाे़. ?
मन्दिर के बाहर बैठा भिखारी -भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा,
भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे।
व्यक्ति – पर मेरी तो अभी शादी नही हुई है।
भिखारी- मै तेरे जूतों की जोड़ी की बात
कर रहा था बेटा।
डॉ. पेशंट के पति से
आज कैसी तबियत है आपके पत्नी की ?
पति : ठीक है डॉक्टर
सुबह तो थोडा लड़ी भी !!
???
एक पुलिसवाला सड़क पर चेकिंग
कर रहा था।
.
.
तभी सामने से एक व्यक्ति आया।
.
.
उसके पास एक बैग था।
.
.
पुलिसवाला-इस बैग में क्या है।
.
.
आदमी-बताते हैं।
.
.
पुलिसवाला- बताओ ना ! इसमें क्या है।
.
.
आदमी-बताते हैं बताते हैं।
.
.
पुलिसवाले को थोड़ा शक हुआ, वो उसे थाने में ले आया।
.
.
उसने उसका बैग खुलवाया।
.
.
पुलिसवाला-इसमें तो बतासे हैं।
.
.
आदमी-मैं इतनी देल ते यही तो तह लहा हूं ति इतमें बताते हैं।
बिट्टू शर्मा जोक्स
?कचौरी खाने के बाद जो दोस्त पैसे देने के वक़्त हाथ धोने चले जाते हैं?
–
–
??शास्त्रो में इसे ही सबसे बड़ा छल कहा गया है?
अर्थ का अनर्थ हो जाता है जब…
–
–
टीवी विज्ञापन मे बाबा रामदेव
पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करने को कहते है….
और साथ ही आँख मार देते है ?
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…
.
.
.
.
.
.
ऐसे स्टेटस डालने वाले जरा सा पानी सडक पर देखते ही घुटने तक पेन्ट चढ़ा लेते है
Read: 50+ Very Funny Jokes in Hindi-2021 | हंसी-मजाक के चुटकुले.
शिक्षक:
१) उसने बर्तन धोये
२) उसे बर्तन धोने पड़े
इन दो वाक्यो में क्या फर्क है।
Boy: पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।
सुनकर मास्टर साहब की आँखों में पानी आ गया ।
???
टीचर:- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा
–
–
स्टूडेंट:- चलो आप भी क्या याद करोगे दारु मै ले आऊंगा
???
गांव से एक मुसाफिर गुजर रहा था। उसने एक बच्चे को खेलते देखा
और बोला – बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे…?
.
बच्चा – अगर लस्सी हो जाए तो।
.
मुसाफिर – तब तो बहुत ही अच्छा होगा।
.
बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया।
.
मुसाफिर ने पांच लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा –
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता…?
.
बच्चा – पीते तो सब हैं, लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था और
उसी में मर गया था। मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा।
.
बच्चा रोते हुए बोला – मम्मी इन्होंने लोटा तोड़ दिया…
अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे…!!!??
??????????????
Bittu Sharma Jokes in Hindi
पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
.
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया,
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…
.
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे…?
.
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे।
??????????
बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए ?
.
.
शोहर : किस मुँह से जाऊँ
तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं
उसे एक बार भी नहीं बुला सका ?
पिता : बेटा, एक जमाना था
जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और
किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
–
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है।
आजकल हर दुकान पर
सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।??
पुलिस से बचने के लिए तीन चोर
बोरियों में छिप गए…
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से
आवाज़ आयी: भौं-भौं।
पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं।
पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है।
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आई,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आई
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था,
तभी अंदर से पप्पू की आवाज आयी: मैं आलू हूं, आलू।
??????????????
एक बार एक पत्नी अपने कवि पति से बोली…
इतनी कविताएं लिखते हो कभी मुझपर भी चार लाइनें लिख दो..
पत्नी की बात मानकर कवि ने लिखा…??
तुम सींग मारती गईया सी
मैं कोने में दुबका बैल प्रिये,
मैं सीधा सा पीपल का पेड़ ,
तुम उस पर लटकी चुड़ैल प्रिये..!!
… कविता लिखने के बाद पति लापता
????
FB Bittu Sharma Jokes
एक पति और पत्नी में लड़ाई हो रही थी…
देर तक लड़ने के बाद आखिर पति ने तंग आकर
अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया..
मैसेज में लिखा- आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है,
इसके प्रोडक्शन में कई त्रुटियाँ है
जो मुझे डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं,
मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ…
सास का जवाब-
-वारंटी खत्म हो चुकी है
-रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई पोलिसी नहीं हैं
-प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैं.
-प्रोडक्ट को यूज करने के नियम कायदे और सावधानियाँ
डिलिवरी से पूर्व आपको
फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे
– आपको इसी प्रोडक्ट से Handle With Care के साथ
जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…
????????
शादी में एक आदमी 4 – 5 गुलाब जामुन लिए सबको थोड़ा-थोड़ा खाकर प्लेट में रख रहा था!!
पप्पू ने पूछा – भाई, साहब मीठा नहीं है क्या??
आदमी – नहीं नहीं, अब ये गुलाब जामुन प्लेट में लुढ़ककर आचार, चटनी में नहीं घुसेंगे!!
बाद में पता चला आदमी इंजीनियर था!!
Read: बिट्टू शर्मा जोक्स | Bittu Sharma Jokes in Hindi Images | Bittoo Sharma Jokes.
पत्नि मायके से वापिस आयी
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा
पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो ,,!!!!
–
–
पति: गुरूजी ने कहा था कि
जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो
????????
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी
और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो ??
–
–
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी
और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?? ?
साइकिल वाला : आज छुट्टी है
तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ ????
Bittu Sharma Jokes Images
Bittu Sharma Jokes
पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000रुपये
जज साहब ने सुनाई..
तब संता ने जज को पुछा : “दुसरा एक थप्पड मार दु..??
जज गुस्से से :- क्यो..??
संता :- क्योंकि छुट्टा नहीं है
मेरे पास 2000 रुपये का नोट है।??
पत्नी (प्यार भरे लहजे में अपने पति से कहती है) :
मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है?
पति (गुस्से में भड़का हुआ):
तुम्हें मानना है तो मानो पर मैं यह नहीं मानता…
पत्नी: क्यों? ऐसा क्यूं?
पतिः क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत
आजमाने का मौका मिलता है…
?????????
एक बार पति – में झगडा हो रहा था,
जब झगडा बहुत ही बढ गया।
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा –
अब तुम एक शब्द भी मत बोलना
वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा।
–
पत्नी बोली – जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को ,
भला चूहे से भी कोई डरता हैं।
??????????
पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
३६ के ३६ गुण मिल गये।
–
–
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे।
“जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”
लड़के वाले: “हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है।
अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”
??????
हरयाणवी लड़का शहर पढ़ने गया
लड़की-तुम्हारा निक नेम क्या है ?
लड़का-ये क्या होता है ?
लड़की-अरे तुमको घर सब, किस नाम से बुलाते हैं
लड़का-कंजर
लड़की बेहोश…
??????????
टीचर – बताओ छिपकली दीवार पर
क्यों चलती है…….???
.
.
.
.
Pappu – सर हम भी तो जमीन पर चलते हैं,
पर छिपकली ने कुछ कहा क्या…..!!!!
???
Bittu Sharma ke Jokes
संता: आज मेरी भैंस ने अण्डा दिया…
बंता- अबे, भैंस कब से अण्डा देने लगी?
–
–
संता: ये मेरी स्टाइल है..
मैंने अपनी मुर्गी का नाम भैंस रखा है.
???????
अच्छा फ़ोटो नही आने पर…
पहला कसूर “मोबाइल ” का,
दूसरा “बैकग्राउंड ” का,
तीसरा “खींचने ” वाले का होता है..!!
.
.
.
“शक्ल ” पर तो शक करना ही गुनाह है..!!
पप्पू – वो जो टेबल पर आदमी बैठा है,
उससे मेरी दुश्मनी है…!
.
दोस्त – टेबल पर तो चार आदमी बैठे हैं…!
.
पप्पू – वो जिसकी मूंछें हैं…!
.
दोस्त – मूंछें तो सबकी हैं…!
.
पप्पू – वो जिसके सफेद कपड़े हैं…!
.
दोस्त – वो तो सबके सफेद हैं…!
.
पप्पू ने गुस्से में पिस्तौल निकाली और
तीन आदमियों को गोली मार दी…
और जो बच गया, उसकी तरफ इशारा करके बोला –
इससे मेरी दुश्मनी है, इसको नहीं छोड़ूगा…!!!
??????????????
Read: Bittu Sharma Jokes in Hindi | Bittoo Sharma Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स.
कल पत्नी ने सिर्फ इतना ही कहा…
.
थोड़े दिनों के लिए मायके जाकर आती हूं…
.
कसम से…
.
करैले की सब्जी भी पनीर जैसी लगने लगी…!!!
पप्पू – यार मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं…
.
गप्पू – क्यों, क्या हुआ…?
.
पप्पू – यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है…
.
गप्पू – हां तो इसमें दिक्कत क्या है…?
.
पप्पू – शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है…!!!
Bittu Sharma Hindi Jokes
हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“हैप्पी बर्थडे समस्या”!
लड़के का बाप – क्या करती है आपकी लड़की?
लड़की का बाप – एक्टर है, टिकटॉक पर…
और आपका लड़का?
लड़के का बाप – सेना का जवान है,
पबजी में…!!!??????
आज सुबह से 70 हिचकी आ चुकी है,
.
.
जालिमों याद कर लो, रट्टा तो मत लगाओ…
पंडितजी अस्पताल में भर्ती थे
और सभी आसपड़ोस वाले उन्हें देखने आ रहे थे।
संतू भी उन्हें देखने आए तो धीरे से पूछा
आखिर इतनी चोट लगी कैसे पंडितजी?
–
–
पंडितजी ने बताया- मेरी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था,
रात में जब वह चांद देखकर मेरी भी आरती उतार रही थी
तो मैंने आदत के मुताबिक कह दिया कि
थोड़ा जल्दी करो मुझे तीन चार जगह और जाना है पूजा के लिए
–
उसने मुझे छत से ही नीचे फेंक दिया..
Bittu Sharma New Jokes
चिंटू जब अपने रिपोर्ट कार्ड पर पिता से हस्ताक्षर करवाने गया,
तो चिंटू के पिता ने उसपर अंगूठा लगा दिया…!!!
चिंटू ने पूछा – पापा आप तो इंजीनियर हो,
फिर अंगूठा क्यो लगाया…?
चिंटू के पापा बोले – बेटा जैसे तेरे नंबर आए हैं ना, उससे तेरी
टीचर को पता नहीं लगना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा लिखा है।
बंता wife को
English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो जी”…..
बंता – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है….”
.
.
.
.
.
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफूटे….ये रात का बचा हुआ खाना है… दिमाग मत दौड़ा, रोटी चरले।
पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,
पप्पू-लाल झंडा दिखा दूंगा,
बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,
पप्पू-तो टॉर्च दिखा दूंगा,
बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?
पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा,
बॉस-वो क्यों ?
पप्पू -क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।
??????????
Read: हंसी के साथ जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए पढ़े हिंदी में मोटिवेशनल कोट्स.
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma FB Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: