If you are searching for the Bittu Sharma FB Jokes. then this is the perfect place for you. Here we shared with the best design the Bittu Sharma Jokes Aka Kapil Sharma Jokes in Hindi as you want. Here available the best quality of content usually, as you require. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.
हंसना जरुरी हैं?
आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।
जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।
गुस्से को दबा लेने या मन ही मन घुटने वाले लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल का स्तर बढ़ जाता हैं, और उन्हें हार्ट अटैक , कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा 37 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैं। इसलिए हंसो, जी भर के हंसो, दिल खोल के हंसो।
एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं। तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Bittu Sharma FB Jokes
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
पति और पत्नी में झगड़ा हो जाता है तब…
पत्नी : मैं अपने मायके चली जाऊंगी।
.
पति: अहो भाग्य हमारे…!!!!
.
पत्नी : बाद में तुम्हें हैरान करने वाला कोई नहीं होगा…
.
पति: अहो भाग्य हमारे…!!!
.
पत्नी : मै सुसाइड कर लूंगी…!!!
.
पति: अहो भाग्य हमारे…!!!!
.
पत्नी: बाद में मुझे याद कर आंसू बहाओगे।
.
पति: अहो भाग्य हमारे…!!!
.
पत्नी : जाओ…सभी बातों में तुम्हारा अच्छा भाग्य है तो मैं सुसाइड नहीं कर रही।
.
पति: दुर्भाग्य हमारे…!!!
लड़की- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे
लड़की- लोकल
टीटी- नौ बजे
लड़की- मालगाड़ी
टीटी- एक बजे, पर आपको कहां जाना है?
लड़की- कहीं नहीं जी, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी थी।
इतना सुनकर टीटी बेहोश
आज का परम सत्य ज्ञान…
जब तक जीवन है, रोज डीपी बदलिए…
बाद में तो एक ही फोटो में लटके रहना है,
.
वो भी अगर बच्चों ने लगाई तो…!!!
बीवी होटल में खाने के बाद पति से कहती है-
अरे वेटर को टिप दे दो…
.
.
पति (धीरे से वेटर के कान में) – कभी शादी मत करना…!!!
Bittu Sharma Jokes Aka Kapil Sharma Jokes
मास्टर – ‘चाहूंगा मैं तुम्हें सांझ-सवेरे’ गाने में लेखक क्या कहना चाहता है?
.
.
.
पप्पू – सर इस गाने में लेखक बहुत ही चालाक है,
उसे पता है कि दोपहर में गर्मी बहुत होती है…!!!
एक महिला ने कस्टमर केयर पर फोन करके गुस्साते हुए कहा
कि पिछले तीन घंटे से मेरे फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है,
बताइए मैं क्या करूं…?
.
.
कस्टमर केयर – बहन जी तब तक कुछ
घर के काम ही कर लो…!!!
पत्नी – मैं जब भी गाना गाती हूं,
तो तुम बालकनी में क्यों चले जाते हो…?
.
.
पति – वो इसलिए कि कहीं पड़ोसियों
को ये न लगे कि मैं तुम्हें मार रहा हूं…!!!!
पति – संसार की सभी औरतें
चुड़ैल ही होती हैं..!!!
.
पत्नी गुस्से में – आपका मतलब
मैं भी चुड़ैल हूं…?
.
पति – अरे नहीं, तुम तो रानी हो..!!!
.
पत्नी – सच में मैं रानी हूं…?
.
पति – हां, उन सब की…!!!
पत्नी आईसीयू में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
.
डॉक्टर बोला – हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर
वह कुछ बोल ही नहीं पा रही है। शायद कोमा में है।
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
.
पति बोल उठा – सिर्फ 40 की ही तो है अभी…
.
तभी एक चमत्कार दिखा। दिल की धड़कन बढ़ने लगी,
पत्नी की ऊंगली हिली, होंठ हिले और आवाज आई-
36 की…!!!
Bittu Sharma Jokes in Hindi
पतले लोगों की आधी जिंदगी तो…
.
ये सुनने में ही निकल जाती है कि…
.
.
कुछ खाया-पिया करो…!!!
संता बंता के घर गया..
वहां बंता की बीवी को देख कर बोला…संता- तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है
.
बंता- कहां यार…? ना तो ये धरती में समाती हैऔर ना ही इसे कोई रावण ले जाता है…!!!
अगर बिना न्यौता के शादी में जाओ…
.
तो खाने के स्टॉल के आसपास का…
.
.
हर आदमी घर का मालिक ही लगता है…!!!
Read: Bittu Sharma Jokes in Hindi | बिट्टू शर्मा जोक्स | Funny Jokes in Hindi.
पप्पू गप्पू से – भाई मैं शादी के लिए कल
लड़की देखने जा रहा हूं…!!!
.
.
गप्पू – आजकल लड़के शादी के लिए
लड़की देखने खुद नहीं जाते,
माता-पिता को भेजते हैं…
.
पप्पू – ऐसा क्यों..?
.
गप्पू – लड़के डरते हैं कि कहीं लड़की यह ना
कह दे कि यह तो मेरी सहेली का ब्वॉयफ्रेंड है..!!!
पत्नी – तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है!
.
.
.
पति – हां शायद, तुम्हें ज्यादा पता होगा,
रोज-रोज खाती जो रहती हो…!!!
Bittu Sharma Jokes Images
Bittu Sharma ke Jokes
बॉयफ्रेंड: व्हाट्सएप अपडेट कर लो…
.
गर्लफ्रेंड: कैसे करते हैं?
.
बॉयफ्रेंड: प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो…
.
गर्लफ्रेंड: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं…!!!
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा – क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं…?
.
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा – बिल्कुल भी नहीं…!!!
.
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा – ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो…मैं आइसक्रीम खाऊंगी!
.
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा – “रुकजा, मैं फ्रिज ही ले आता हूं।”
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा….
.
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
.
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए…
.
यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा…मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम
रख दे तो तुम क्या करोगे?
.
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला…
.
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे…!!!
टीचर पप्पू से – बताओ संसार का सबसे पुराना
जीव कौन सा है?
.
पप्पू – जेबरा
.
टीचर – वो कैसे…?
.
पप्पू – वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना…!!!
पति – मुझे डायबिटीज है, डॉक्टर ने फीकी चाय पीने को कहा है।
.
.
.
पत्नी – अब मैं अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी…!!!
Very Funny Jokes in Hindi
लड़की – बाबा मुझे गर्मी में भी सर्दी लगती है।
.
बाबा – बेटी पराठे खाती हो क्या?
.
लड़की – हां…
.
बाबा – कौन से तेल में बनाती हो?
.
लड़की – रिफाइंड में…
.
बाबा – बस यही तो दिक्कत है…
नवरत्न तेल में बनाया करो, कृपा आनी शुरू हो जाएगी…!!
पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे…
.
पति – जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है।
.
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली – और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?
.
पति – कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत पछताता है…!!!
पत्नी से झगड़ा करने के बाद पप्पू बोला-
तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी…?
.
.
.
तब से मोबाइल का चार्जर नहीं मिल रहा है,
अब बेचारा पप्पू परेशान हो गया है…!!!
पप्पू नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया…
इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा – आप कितना बड़ा खतरा उठा सकते हैं?
.
पप्पू – सर अगले जन्म में भी यही पत्नी मांगी है!!
.
इंटरव्यू वाले ने नौकरी के साथ ही प्रमोशन दे दिया…!!!
एक बुजुर्ग आदमी रोज पप्पू को काजू-बादाम खाने को देता था…
एक दिन पप्पू ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने बताया-बेटा दांत तो हैं नहीं मेरे…
.
और…
.
चूसकर फेंकना अच्छा नहीं लगता…!!!
Bittu Sharma Hindi Jokes
पति – अगर तुमने ज्यादा परेशान किया तो मैं साधु बन जाऊंगा।
.
पत्नी – नॉर्मल साधु या नागा साधु?
.
पति – क्यों?
.
पत्नी – अगर नॉर्मल साधु बनना है तो मैं आपकी पैकिंग करूं…
और
अगर नागा साधु बनना है तो फटाफट कपड़े उतारो और निकल लो…!!!
कभी भी अकेलेपन का अहसास सताए तो…
घर की सभी लाइट्स बंद करके भूत वाली मूवी देखो…कसम से कभी अकेलापन महसूस नहीं होगा,
हर वक्त लगेगा कि कोई पीछे खड़ा है…!!!
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा –
‘नाकाम इश्क’ और ‘मुकम्मल इश्क’ में क्या फर्क होता है?
.
.
छात्र ने जवाब दिया – ‘नाकाम इश्क’ बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।
और
‘मुकम्मल इश्क’ सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।
पत्नी (पति से) – कहां जा रहे हो?
.
पति – मरने जा रहा हूं…!
.
पत्नी – साथ में थैली लेकर जाना…
.
पति (आश्चर्य से) – वो किसलिए?
.
पत्नी – अगर इरादा बदल जाए तो आते समय
दो किलो आलू और एक किलो प्याज लेते आना…!!!
पत्नी-पति में किसी बात पर झगड़ा हो गया
पत्नी- अब मैं 10 तक गिनूंगी अगर, तुम ना बोले तो…मै जहर खा लूंगी
.
पत्नी- एक
.
पति- खामोश
.
पत्नी- दो…
.
पति- फिर भी चुप
.
पत्नी- बोलो ना प्लीज…
.
पत्नी का रोना शुरू हो गया
.
पति- गिनती गिन…गिनती
.
पत्नी- शुक्र है! आप बोले तो, नहीं तो, मुझे जहर खाना ही पड़ जाता…
Kapil Sharma Jokes in Hindi
एक कुंवारा लड़का – मैं दुनिया के हर कोने में गया हूं,
दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं नहीं गया हूं!
तभी एक ताऊ बोले – कभी ससुराल गए हो क्या…!!!
बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से…
खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए।
गप्पू – फिर क्या करना चाहिए?
पप्पू – थोड़ी देर फेसबुक और व्हाट्सएप भी चलाना चाहिए…!!!
Read: Bittu Sharma Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स | Funny Jokes in Hindi.
रिश्तेदार – बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे?
.
.
.
लड़का – चाहे कुछ भी करुंगा, लेकिन किसी के घर जाकर
उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा।
पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रही है।
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!
पप्पू – क्यों सर…?
बॉस – वो गांव की है ना…!
पप्पू – ओह्ह, माफ करना सर,
मुझे लगा केवल आपकी है…!!!बॉस बेहोश…
पति – सब्जी में नमक नहीं है आज…
.
पत्नी – वो क्या है ना, आज सब्जी थोड़ी जल गई थी…
.
पति – तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला…?
.
पत्नी – मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए…!!!
सत्य ज्ञान…
शादीशुदा आदमी के लिए ‘घरबार’ ही सब कुछ होता है…इसलिए या तो वो ‘घर’ में जाता है या ‘बार’ में…!!!
Bittu Sharma Quotes
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसे पत्नी का आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड मिला।
.
ध्यान से पढ़ा तो पता चला कि वो पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र था,
जिसपर लिखा था – मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा!
.
पति तब से बंदूक लेकर उस हेडमास्टर को ढूंढ रहा है,
जिसने उसकी पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र बनाया था…!!!
पप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती।
.
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया!
.
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे।
.
पप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला – क्या? किधर?
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं…!!!
पप्पू और उसका दोस्त गप्पू एक दिन
एक बुजुर्ग व्यक्ति के मृत्यु होने के बाद शोक सभा में गए।
.
शोक सभा में जाने के बाद वहां एक लड़की
पप्पू के पास आई और उसे गले लगा कर रोने लगी।
.
इस घटना को कुछ देर तक गप्पू देखता रहा फिर बाद में लड़की को अपने इशारे से पास बुला कर बोला-
वो बुजुर्ग व्यक्ति रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे जो को पप्पू के लगते थे।
लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो?
.
.
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं…!!!
.
.
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से…
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma New Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: