Are you really want to laugh? and If you are Searching for the Bittu Sharma Jokes. Then this is the right post for you. Here we shared 100+ Bittu Sharma Jokes and Memes. That will make you laugh and tickle. Now visit here! We hope you will be satisfied with us.

Kya aap Bittu Sharma Jokes khoj rhe hain? Yadi hmm! To yah apke liye bilkul sahi jagah hai. Yaha par hamne apke liye Bittu Sharma Joke ke 100 se bhi adhik Funny Jokes aur Memes Share kiye hai. Jo apko bahut Hasayenge aur Gudgudayenge.
हंसना जरुरी हैं?
आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।
जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।
गुस्से को दबा लेने या मन ही मन घुटने वाले लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल का स्तर बढ़ जाता हैं, और उन्हें हार्ट अटैक , कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा 37 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैं। इसलिए हंसो, जी भर के हंसो, दिल खोल के हंसो।
एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं। तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Bittu Sharma Jokes
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

गर्लफ्रेंड – जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है।
ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा – अब सही हुआ?
गर्लफ्रेंड – हां,अब बिल्कुल सही हो गया…
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए –
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर…!!!
मास्टर जी – नीम हकीम खतरा-ए-जान का क्या अर्थ होता है?
.
.
.
चिंपू – इसका मतलब है कि ऐ हकीम,तू नीम के पेड़ पर मत चढ़, तेरी जान को खतरा है…!

मास्टर जी – दशमलव किसे कहते हैं?
.
.
.
पप्पू -जब 10 से LOVE हो जाए,उसी को दशमलव कहते हैं…!
नौकर – मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!!
बिट्टू शर्मा जोक्स

पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को
गोद में उठा लिया।
पत्नी – क्या गुरूजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति – नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दुख खुद उठाओ…!
पत्नी – मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या ?
पति – नहीं फेंक दे, क्या दान करना…?
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे।
पति – तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी?साली !

महिला – बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है…
कोई उपाय बताओ..!!!
.
.
बाबा – बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो,पहले जैसा प्रेम आ जाएगा…!!!
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया…
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
थानेदार – क्यों…?
सिपाही – क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था…
थानेदार – गिरफ्तार कर लिया औरत को…?
सिपाही – नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है…!!!
Bittu Sharma Jokes in Hindi

दोस्त – तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला…?
पठान – तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला…
दोस्त – चेन चांदी की थी क्या…?
पठान – नहीं साइकिल की।
Read More: Bittu Sharma Jokes in Hindi | Funny Jokes in Hindi.
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था…
सास – दामाद जी कब वापस जा रहे हो…?
दामाद – क्यों…?
सास – बहुत दिन हो गए…
दामाद – आपकी बेटी तो दस -दस महीने मेरे यहां रह रही है,
मैंने तो जाने को नहीं बोला…
सास – दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है…
दामाद – और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं…?

डॉक्टर – चश्मा किसके लिए बनवाना है…?
.पप्पू – टीचर के लिए…
.
डॉक्टर – पर क्यों…?
.
पप्पू – क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं…!!!
कुछ औरतें नारियल खरीदते वक्त उसे तब तक
कान पर लगाकर हिलाती रहती हैं…
जब तक… नारियल
खुद नहीं बोल देता – ले ले बहन, मैं ही हूं…!!!
Funny Jokes in Hindi

ससुर – मेरी बेटी का ख्याल रखना,
इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए…
.
.
.
दामाद – ठीक है प्याज मैं काट दूंगा,पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे…!!!
पप्पू – झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
.
गप्पू – नहीं, तुम ही बताओ।
.
पप्पू – सिर्फ इतना बोलो- ‘सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या?’
.
ये 100% काम करता है…!!!

बेगैरत दोस्त…
रमेश – भाई ! सुना है तुम्हारा मोबाइल चोरी हो गया…?
.
सुरेश (उदास मन से) – हां यार…!!!
.
रमेश – तो उसका चार्जर मुझे दे दो…!!!
बंटी – यार डब्बू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है…?
.
.
.
डब्बू – रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो,ताकि बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं…
और फिर आप मजे से सो सकें…!!!
Bittu Sharma ke Jokes

पप्पू की बीवी बेहोश हो गई…
डॉक्टर – ये तो मर गई है…!!!
.
जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली –मैं जिंदा हूं…!!!
.
पप्पू – चुपचाप पड़ी रह गंवार,तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या ? जलाओ जी जलाओ…!!!
मास्टर जी – भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
.
.
.
पप्पू – क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं किवो भैंस को हिला सके…!!!

एक मरीज पर्ची दिखाते हुए डॉक्टर से पूछता है…
डॉक्टर साहब ये दवाई कैसे लेनी है?
.
.
.डॉक्टर (गुस्से में ) साले पैसे देकर, और कैसे…!!!
एक महिला बंदूक की दुकान पर पहुंची और दुकानदार से बोली-
मुझे अपने पति के लिए एक रिवॉल्वर खरीदनी है…
.
दुकानदार – जी आप अपने पति की पसंद बताइए, ब्रांड वगैरह…!!!
.
महिला – ब्रांड से क्या करना है, कोई भी चलेगी,बस वो एक गोली में ही ढेर हो जाए…!!!
Bittu Sharma Jokes Images




Bittu Sharma Jokes New
भगवान ने एक बूढ़े से कहा – अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है…
कर्म के हिसाब से तुम्हे एक बीमारी देनी होगी !
वैसे तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूं…
.बूढ़ा – कौन -कौन सी…?
.
भगवान – या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ -पैर कांपेंगे…
.
बूढ़े ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकरवहां से चला गया…
फिर आकर मित्र से पूछा तो उसने कहा – हाथ -पैर कांपने की बीमारी मांगना,
क्योंकि गिलास में एकाध पैग छलक भी जाए तो कोई बात नहीं,
पर बोतल कहां रखी है,
यही भूल जाओगे तो भारी मुश्किल हो जाएगी…!!!
पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…
.पति – मैं भी मर जाऊंगा…
.पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम
क्यों मर जाओगे…?
.पति – क्योंकि, मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!
पत्नी – मैं जो भी काम करती हूं, उसमें
पूरी तरह डूब जाती हूं…
.
.
.
पति – कितना अच्छा रहता कि तुम कुआं खोदती…!!!
संता – मुझे लोन चाहिए…
.बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
..
संता – अभी तो घर पर ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा…!!!
Funny Jokes in Hindi
पत्नी की सहेली मिलने आई…
.बातचीत के बाद पति ने पत्नी से कहा – प्रिये,
गैस पर चढ़ी दाल जल रही है…
.पत्नी – दाल जले तो जले,
पर मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी…!!!
पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है…?
.
बेटा – नहीं
.
पिता – बेटा आजकल तो सबकी कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,
थोड़ा सोशल बनो।
.
बेटा (शरमाते हुए ) – हां पापा, एक है…!!!
.
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,
तभी तो फेल हो रहा है तू…!!!

एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या…?
.
बच्चा बहुत ही शरारती था…
.बोला – तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या…?
दो चूहे पेड़ पर बैठे थे…
नीचे से एक हाथी गुजरा। एक चूहा हाथी पर गिर गया।
तभी दूसरा चूहा बोला,
दबा कर रख साले को , मैं भी आता हूं…!!!
Bittu Sharma ke Chutkule

पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया,
तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।
.
.पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला,
तो फिर मैं इंकार समझूं।
Read More: Bittu Sharma Jokes | Majedar Hindi Chutkule.
जज – आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
.
.
महिला – अब मैं क्या बोलूं। मेरे यहां तो सफाई कामवाली करती है,तो इस बारे में वही अच्छी तरह से बता सकती है…!!!
परम सत्य ज्ञान…
कहते हैं कि पति परिवार का हेड होता है…
लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गर्दन होती है…
और गर्दन जिधर मुड़ेगी,
हेड को तो उधर ही मुड़ना है…!
Bittu Sharma ke Pinku Jokes
डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
.पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
.
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, बेछह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!!!
एक आदमी काम पर से थक-हार कर घर आया…
.
पत्नी ने पानी का गिलास दिया, तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपनेपिता के पास पहुंचा… साइंस-39, इंग्लिश-46, मैथ्स-30
.
आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी अपने बेटे से- ये मार्क्स आएहैं, गधे शर्म नहीं आती ? नालायक है तू नालायक।
.
पत्नी – अरे आप सुनो तो…
.
आदमी – तू चुप बैठ… तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे।फिर अपने बेटे से – अरे तेरा बाप दिनभर मेहनत करता है और
तू ऐसे मार्क्स लाता है।
.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए सुनता रहता है…
.
पत्नी – अरे सुनो तो…
.
आदमी – तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूंइसे…
.
पत्नी (इस बार तेज आवाज में ) – अरे सुनो पहले… सुबहअलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है…!!!
Bittu Sharma Jokes Hindi
एक दुखियारा पति बीवी की डांट सुनकर बाहर निकला
और एक कुत्ते के पास जाकर बैठ गया…
.
.
फिर कुत्ते से बोला – तुझमें और मुझमेंसिर्फ दो पैरों का ही फर्क है,
बाकी हालात एक जैसे ही हैं…!!!

पप्पू फ्लाइट में पायलट का हेडफोन छीन रहा था…
.
पायलट – ये क्या कर रहे हो…?
.
पप्पू – अच्छा जी, टिकट हम लें और गाने तुम सुनो,चलो निकालो हेडफोन…!
पति – सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना,
बैटरी फट जाएगी।
.
.
.
पत्नी – आप चिंता ना करें,मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी…!!!
Bittu Sharma Joke Whatsapp Status
जोक्स : गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने कही
दिल छू जाने वाली बात…
.
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बादउसके ब्वॉयफ्रेंड ने उससे छू जाने वाली बात कही…
.
.
.
बहन गिफ्ट तो वापिस करती जा, तेरी भाभी को क्या दूंगा…!

बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए पूछा –
क्यों बेटी, रो क्यों रही हो…?
.
बहू – क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं…?
.
सास – नहीं, बिल्कुल नहीं…!!!
.
बहू – क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं…?
.
सास – नहीं तो…
.
बहू – क्या मेरी नाक पकौड़े जैसी है…?
.
सास – नहीं…
.
बहू – क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं…?सास – नहीं बेटी, बिल्कुल नहीं…
बहू – फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि
तू तो अपनी सास जैसी दिखती है…!!!
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: