Bittu Sharma Jokes in Hindi with Images | Desi Humor Jokes

Here is a Very Funny collection of the Bittu Sharma Jokes in Hindi with Images. if you finding then this place is for you. We published the Deshi Humour collection of Bittu Sharma Jokes as you want. so get it now. We hope you will be satisfied with us.

Bittu Sharma Jokes Images
Bittu Sharma Jokes

हंसना जरुरी हैं?

आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।


एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।

जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।


गुस्से को दबा लेने या मन ही मन घुटने वाले लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल का स्तर बढ़ जाता हैं, और उन्हें हार्ट अटैक , कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा 37 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैं। इसलिए हंसो, जी भर के हंसो, दिल खोल के हंसो।

एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं। तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

Bittu Sharma Jokes

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©bittusharmajokes.com

Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi

आज का ज्ञान
दुख क्या है..?
.
सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं सोना..!
.
खुशी क्या है..?
.
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि 
अभी पांच घंटे और सोना है..!
.
डबल खुशी क्या है..?
.
रात को नींद खुले और पता चले 
कल तो छुट्टी है…!!!

एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और
अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की..!
.
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था..!!
.
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया..?
.
बीवी (गुस्से में) – बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है…!!!

Bittu Sharma Jokes Images
Bittu Sharma Jokes in Hindi

एक होनहार महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई…
.
महिला – भैया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है..?
.
पप्पू – मैडम 73 रुपये लीटर..!
.
महिला – ठीक-ठाक लगा लो भैया,
बगल वाला तो 65 रुपये लीटर ही दे रहा है..!
.
पप्पू (गुस्से में) – ओ मैडम, बगल में डीजल की मशीन है…!!!

Bittu Sharma Jokes in Hindi

पति – ये क्या तुम एक और सूट ले आयी…
अभी परसों ही तो…
.
तभी पत्नी चिल्लाकर बोली – क्या परसों..?
बोलो… बोलो क्या कहा तुमने..?
रूक क्यों गए..?
क्या परसों…?
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना, बताओ क्या परसों..?
.
पति – कुछ नहीं, मैं बस ये कहा रहा था कि
परसों भी एक ही सूट लाई थी पगली,
आज तो दो ले आती…!!!

रेलवे पूछताछ केंद्र पर एक महिला पहुंची…

क्लर्क – कोहरे के कारण सब ट्रेनें लेट हैं, 
और कुछ पूछना है..?
.
.
महिला – इस ड्रेस में मैं मोटी तो नहीं लग रही…!!!

Bittu Sharma Jokes in Hindi

पप्पू – मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं..?
.
मां – बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू..!
.
पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार 
देवता वाली फीलिंग आ रही है…!!!

पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था…

पुलिसवाला (पप्पू से) – इस बैग में क्या है..?
.
पप्पू – बताते हैं…!
.
पुलिसवाले ने फिर से पूछा – अरे क्या है इसमें..?
.
पप्पू – बताते हैं… बताते हैं…!
.
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया..!
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला… हवलदार बोला- 
साहब इसमें तो बतासे हैं..!
.
पुलिसवाला (पप्पू से) – इसमें बतासे हैं तो 
इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था..?
.
पप्पू – इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं..!
.
ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश…

Bittu Sharma ke Jokes
Bittu Sharma Jokes in Hindi

Desi Humor Jokes

पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
.
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की..?
.
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!!

सब्जीवाला – भैया, मैडम जी इंग्लिश मीडियम से पढ़ी हैं क्या…?
.
पति आश्चर्यचकित होते हुए – हां लेकिन तुम्हे कैसे पता…?
.
सब्जीवाला – क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं..!!

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है..!
.
पत्नी – कौन सा फायदा..?
.
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…!!!

Bittu Sharma Jokes
Desi Humor Jokes

केमिस्ट – अगर इस दवाई से आराम ना मिले तो
डॉक्टर का पर्चा फिर से लाना…
.
मरीज – ऐसा क्यों..?
.
केमिस्ट – मैं फिर से डॉक्टर की लिखी
दवाई पढ़ने की कोशिश करूंगा…!!!
.
मरीज बेहोश होते-होते बचा…

टीसी – ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, 
इसमें क्यों सफर कर रहे हो..?
.
यात्री – जी सर मेरे साथ ये है..!
.
टीसी – ये तो आम है..!
.
यात्री – जी हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है…!!

Desi Humor Jokes

Bittu Sharma ke Jokes

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो..?
.
पति- बोलो..! क्या हुआ..?
.
पत्नी – मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए
हीरों का हार लेकर आए हो..!
.
पति – ठीक है, तो वापिस
सो जा और पहन ले..!!!

संता ने भगवान से प्रार्थना की… 
हे भगवान!
मुझे एक पैसे से भरा बैग, 
एक नौकरी और एक बड़ा सा वाहन, 
जिसमें लड़कियां भरी हुई हो, दे दो..!!
.
.
भगवान – तथास्तु!! 
दूसरे दिन संता गर्ल्स कॉलेज की बस का कंडक्टर बन गया…!!

Bittu Sharma Jokes in Hindi

मास्टर जी – ‘संगठन में शक्ति है’ का उदाहरण दो..!
.
पप्पू – सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है 
पर यदि पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहती है…!!!
.
फिर मास्टर जी ने पप्पू को तोड़-मरोड़ के कूटा…

पप्पू – इतना परेशान क्यों है..?
.
गप्पू – अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े 
टेडी बियर गिफ्ट किए थे…
.
पप्पू – तो इसमें परेशान होने की क्या बात है..?
.
गप्पू – उसकी मम्मी ने दोनों की 
रुई निकलवाकर दो तकिए भरवा लिए…!!!

Bittu Sharma Jokes Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi

टीचर – एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे..?
.
बन्टू – 10
.
टीचर – अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे..?
.
बन्टू – सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे..!!

बिट्टू शर्मा जोक्स

Desi Humor Jokes

वो लड़के जो लड़कियों से बड़ी-बड़ी हांकते हुए कहते हैं…
‘मैं तुमको कभी भूल नही पाऊंगा!’
.
.
वो दुकान पर जा कर ये भूल जाते हैं कि
मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगवायी थी…!!!

बाबाजी का धमाकेदार ज्ञान… 

जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए… 

ऐसा ना हो कि… 

आप पीछे रह जाएं… और पेट आगे निकल जाए…!!!

एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था..!
.
पांच सौ फुट की ऊंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा..!!
.
प्रशिक्षक ने पूछा – क्या हुआ..?
.
जवाब मिला – कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी,
सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे…!!

Desi Humor Jokes

बंटू – जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन
इंसान रईस बनता जाता है..!!
.
घंटु – वो कैसे..?
.
बंटू – बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं..!!

Bittu Sharma Jokes Images

Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi
Bittu Sharma Jokes in Hindi

Funny Jokes in Hindi

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने
किच-किच शुरू कर दी…!!!
.
परेशान पति – अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो..!!
.
पत्नी – मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं…!!!

लड़की ने घबराकर मायके फोन किया…

लड़की – मां, मेरी रात में उनसे लड़ाई हो गई..!
.
मां – कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है..!
.
लड़की – अरे वो सब तो ठीक है, लेकिन अब ये बताओ कि 
लाश का क्या करना है…?
.
यह सुनकर मां ही हो गई बेहोश…

Read: Bittoo Sharma Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स | Desi Humor in Hindi.

बैठे-बैठे अचानक विचार आया कि…

सब लोग इज्जत की रोटी कमाना चाहते हैं…
.
लेकिन… 
.
कोई इज्जत की सब्जी क्यों नहीं कमाना चाहता…?

डॉक्टर – आपके अंदर आयरन की कमी है!
.
.
.
पप्पू – तो क्या करूं, कीलें खाऊं या सरिया…?

पप्पू (गप्पू से) – यार मेरे पापा दिन-ब-दिन
केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं..!!
.
गप्पू – वो कैसे..?
.
पप्पू – उनसे जब भी पैसे मांगो,
कहते हैं ‘क्या करोगे इतनी धनराशि का’..?

Bittu Sharma Jokes Aka Kapil Sharma Jokes

परेशान पप्पू ने गप्पू से कहा…

पता नहीं दूसरों के घर वाले लव मैरिज के लिए कैसे मान जाते हैं…
.
.
.
यहां तो अपनी पसंद की सब्जी भी मांग लो तो जूते पड़ते हैं…!!!

समय रहते शादी कर लेनी चाहिए…
.
गर्लफ्रेंड डिप्रेशन में साथ नहीं देती…
.
बीवी ही काम आती है जो…
.
भले चैन से जीने न दे, पर मरने भी नहीं देगी…!!!

Desi Humor Jokes

अगर पत्नी मायके गई हो तो…
.
पति तब तक बर्तन नहीं धोता…
.
जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की
नौबत न आ जाए…!!!

पुलिस (चोर से) – वादा करो कि अब आगे से कभी जेब नहीं काटोगे। 
.
.
.
चोर – सर मैं वादा करता हूं कि अब आगे से नहीं…
बल्कि पीछे से जेब काटूंगा…!!!

Desi Humor Jokes

राजू – पापा, बाहर कुछ लोग स्विमिंग पूल के लिए
चंदा मांग रहे हैं! 
.
.
पापा- जा उन्हें एक बाल्टी पानी दे आ…!!!

Bittu Sharma ke Chutkule

पप्पू सड़क पर खाली बैठा था…
.
तो गप्पू उससे बोला- तू वक्त क्यों बर्बाद कर रहा है? 
.
पप्पू बोला – मैं बदला ले रहा हूं। 
.
गप्पू – वो कैसे? 
.
पप्पू – वक्त ने मुझे बर्बाद किया है, 
अब मैं वक्त को बर्बाद कर रहा हूं…!!!

पत्नी ने पति को बोला- 
कभी ‘लॉन्ग ड्राइव’ पर ले जाया करो!
.
पति किचन में गया…
लॉन्ग को जेब में डाला और
ड्राइव पर चला गया…!!!

दो चीजें मर्दों को हमेशा अपनी ओर खींचती हैं…
.
.
पहला दारू की दुकान…
.
और दूसरा…
.
पड़ोसन की मुस्कान…!!!

बीवी को पैसे…
.
और…
.
पाकिस्तान को सबूत…
.
जितने भी दो.. कम ही लगते हैं…!!!

एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा –
पढ़ाई कैसी चल रही है? 
.
.
बच्चे ने जवाब दिया –
अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!

Bittu Sharma Hindi Jokes

नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था…
.
पति – खाना बहुत अच्छा बना है..!
.
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं..?
.
पति – खुशी के कारण..!
.
पत्नी – और दूं..?
.
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!

मास्टर – बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए
तो वो जरूर सफल होती है! 
.
.
पप्पू – रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो
आप मेरे सर नहीं, ससुर होते…!!!

एक शादीशुदा आदमी ने अपनी कविता में कहा…
.
मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूं…
.
कि…
.
मांग पूरी करते-करते खुद मांग के खा रहा हूं…!!

आज का ज्ञान
अगर 35-36 की उम्र तक तुम
किसी के बाबू-शोना नहीं बन पाए हो…
.
तो…
.
समझ लो तुम सिर्फ
जनगणना के लिए ही पैदा हुए हो…!!!

पति – पुलिसवाले की बीवी होकर
उसी की जेब से पैसे चुरा रही हो…!
.
.
पत्नी – ये लो दस रुपये,
मामले को यहीं रफा-दफा कर दो…!!!

शादीशुदा इंसान की लॉटरी भी लग जाए, तो
इतनी खुशी नहीं होती जितनी…
.
.
पत्नी के फेंके चम्मच और बेलन के 
टकराकर वापस उसी को लग जाने पर होती है…!!!

पत्नी – आप मुझे बार-बार 
सॉरी मत बोला करो…!
.
पति – क्यों..?
.
पत्नी – क्योंकि मेरा लड़ने का सारा 
मूड ही खराब हो जाता है…!!!
.
पति बेहोश

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma New Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

Bittu Sharma

Hii I'm Bittu. This is www.bittusharmajokes.com. This website is all about a collection of funny jokes and Memes from society. The purpose of which is only to entertain you, We don't hurt anyone's feelings. Please do not take any character from the heart. Contact directly on the complaint. Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *