Here is a beautiful collection of Bittu Sharma New Jokes in Hindi With Images. If you are looking so this place is for you. We have published a beautiful collection of Bittu Sharma Jokes for Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, Telegram, and Pinterest. as your wish. So get it now. We hope you will be satisfied with us.
हंसना जरुरी हैं?
आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।
जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।
गुस्से को दबा लेने या मन ही मन घुटने वाले लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल का स्तर बढ़ जाता हैं, और उन्हें हार्ट अटैक , कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा 37 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैं। इसलिए हंसो, जी भर के हंसो, दिल खोल के हंसो।
एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं। तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Bittu Sharma New Jokes
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
पत्नी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो
उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि
गले में नौलखा हार भी बना दो…
.
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया…?
.
पत्नी बोली – कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा…
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा…
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…!!
मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है…
ज्यादा काम करता हूं, तो थक जाता हूं… देर तक जगा रहूं, तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
.
.
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे..!
बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई…
.
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की।
.
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया…
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए…!!!
.
बनिया (गुस्से से) – इस बार सिर्फ लड्डू…?
.
शेख – बिरादर, अब हमारे अंदर भी बनिया
का खून दौड़ रहा है…!!!
बिट्टू शर्मा जोक्स
आज का ज्ञान
पुराने जमाने में लोग एक-दूसरे की
हिम्मत और हौसला बढ़ाते थे…
.
लेकिन
.
आजकल के लोग तो केवल
ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं…!!!
सड़क पर एक लड़की को चक्कर आया
और गिर गई। उसे देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई..!
.
एक ताऊ भी देखने लगे और चिल्लाने लगे
को नींबू-सोडा लाओ रे…..
.
एक लड़का नींबू-सोडा खरीद लाया…
.
ताऊ नींबू-सोडा खुद ही पी गए और बोले
“मुझसे ऐसे हादसे देखे नहीं जाते…”
टीचर – महान व्यक्ति वह होता है,
जो हमेशा दूसरों की मदद करे…
.
.
छात्र – सर एग्जाम में ना आप खुद महान
होते हैं और ना ही हमें बनने देते हैं…!!!
Read: Bittu Sharma Jokes in Hindi with Images | बिट्टू शर्मा जोक्स.
पत्नी – शादी क्या है…?
.
.
पति – ‘मान भी जाओ’ से लेकर
‘भाड़ में जाओ’ तक का सफर ही शादी है…!
बाकी सब तो मोह-माया है…!!!
दोस्ती पर दमदार शायरी
मैं अकेला ही निकला था, जिंदगी का दही जमाने…
रास्ते में बूंदी जैसे दोस्त मिलते रहे और जिंदगी का
रायता बन गया…!!!
मां (अपने बेटे से) – तेरा फोन आया था,
वो पूछ रही थी मेरा बच्चा कैसा है…?
.
बेटा परेशान…
.
फिर मां बोली – सच-सच बता… तू
किसी और को भी मां बोलने लगा है क्या…?
Bittu Sharma Jokes in Hindi
पहले मुझे लगता था कि रंग केवल सात तरह के होते हैं…
.
फिर एक दिन पत्नी के साथ नेलपॉलिश लेने चला गया…
.
तब जाकर समझ आया कि आलू और कटहल जैसा रंग भी होता है…!!!
पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा – तुम इतनी उदास
क्यों लग रही हो… गुमसुम बैठी हो…क्या सोच रही हो…?
.
.
पत्नी बोली – नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, बस कुछ दिनों
से मुझे यह चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह
गई है मेरी ‘कोशिशों’ में जो शादी के इतने सालों बाद भी
तुम मुस्कुरा लेते हो…!!!
पड़ोसन – आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं,
धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं?
.
.
पत्नी – पति का…!
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया…
लाश गिर गई, लोग शराबी को पीटने लगे…
.
.
शराबी – अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नहीं रहा,
तुम काहे नेता बन रहे हो…!!!
टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ…
.
पप्पू – सर मुझे नहीं आता…
.
टीचर – तुम्हें जितना आता है, उतना ही
सुना दो…
.
पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…
.
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी के समय मन भटका रहा है…
Bittu Sharma Ke Jokes
बीबी की बनाई सब्जी में पनीर नहीं मिलने पर पति ने हिम्मत कर के पूछा…
.
क्या ये पनीर की सब्जी है ?
.
पत्नी – चुपचाप खा लो, ‘खोया पनीर’ बनाया है…!
टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली – जब तुम
बड़े हो जाओगे, तो इस फोटो को देखकर कहोगे….
.
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया….
.
ये रहा रवि जो लंदन चला गया….
.
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यहीं रह गया…
.
.
ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही
हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया…
.
दे चप्पल…दे चप्पल…
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं…
.
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार…!!!
.
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों…?
.
लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है..!
नौकर – मैडम घर में मेहमान आये हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं..?
.
.
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!!
काका – कमर में बहुत दर्द है…
जरा गुप्ता जी के घर से आयोडेक्स ले आओ…
.
काकी – अरे वो नहीं देंगे…बहुत कंजूस हैं..!
.
काका – हां हैं तो खानदानी कंजूस…पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे…
मर जाएंगे यूं ही… ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो,
दर्द कुछ ज्यादा ही है…!!!
Bittu Sharma Jokes Images
Pati Patni Funny Jokes
पत्नी – क्यों जी, आटा कहां पिसवाया आपने…?
.
पति(सहमकर) – हमेशा वाली जगह पर…
.
पत्नी – तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे…?
.
पति – कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था…
.
पत्नी – ध्यान कहां रहता है आप का.. आती-जाती औरतों को देख रहे होंगे, खूब जानती हूं आपको
.
पति(अब पूरी तरह घबरा गया) – सच में वहीं सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
.
पत्नी – झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा
बहुत दिनों से नोट कर रही हूं घर के काम में आपका
बिल्कुल ध्यान नहीं रहता…
.
पति – नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या…?
.
पत्नी – रोटियां जल कैसे गई फिर..?
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो…
.
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
.
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है…!!!
पत्नी – सुनों, आज कुछ अलग बात करो ना…?
.
पति – क्या बोलूं…?
.
पत्नी – जो भी मुझे देखकर तुम्हे याद आए…
.
पति – भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे…!!
भयंकर अपमान…
एक औरत (दूसरी औरत से) – मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है…?
.
.
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) – मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।
पति (किताब पढ़ते हुए) – एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए…!!!
.
.
पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया…!!!
Doctor and Patient Jokes in Hindi
डॉक्टर – और बताओ अब कैसे हो…?
शराब पीना बंद किया या नहीं…
.
मरीज – जी डॉक्टर साहब…बिल्कुल छोड़ दिया है,
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं..!!!
.
डॉक्टर – ‘बहुत बढ़िया’… और ये तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं…?
.
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है…!!!
डॉक्टर – तबियत कैसी है..?
.
मरीज – पहले से ज्यादा खराब है…
.
डॉक्टर – दवाई खा ली थी..?
.
मरीज – खाली नहीं थी भरी हुई थी…
.
डॉक्टर – मेरा मतलब है दवाई ले ली थी..?
.
मरीज – जी आप ही से तो ली थी…
.
डाक्टर – बेवकूफ..!! दवाई पी ली थी..?
.
मरीज – नहीं जी, दवाई नीली थी…
.
डॉक्टर – अबे गधे..!! दवाई को पी लिया था..?
.
मरीज – नहीं जी, पीलिया तो मुझे था…
.
डॉक्टर – उल्लू के पट्ठे..!! दवाई को खोल के मुंह में रख लिया था..?
.
मरीज – नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
.
डॉक्टर – अबे क्या मार खायेगा..?
.
मरीज – नहीं दवाई खाऊंगा…
.
डॉक्टर – निकल भाई, तू पागल कर देगा…
.
मरीज – जा रहा हूं, फिर कब आऊं..?
.
डॉक्टर – मरने के बाद…
.
मरीज – मरने के कितने दिन बाद..?
.
डॉक्टर बेहोश…
टीचर – कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी,
कोई भी क्लास मिस मत करना…
.
गोलू – लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम।
.
टीचर – क्यों…?
.
गोलू – मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देगी…!!!
Bittu Sharma Ke Chutkule
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी…
.
पहली लड़की – आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी
सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं…!!!
.
दूसरी लड़की – क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या..?
.
पहली लड़की – नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का, मैं तो आज के
बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी…!
.
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा – क्यों, ऐसा क्या हो गया?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है..?
.
पहली लड़की – अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख
लिया, जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर
से बाहर जा रहा है…!!!
एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया…
‘लफ्ज तेरे, गीत मेरे,
गजल कोई सुना डालूं क्या?’
.
.
लड़की बोली –
‘हाथ मेरे, गाल तेरे,
कान के नीचे बजा डालूं क्या?’
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,
कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है??
.
लड़की: नेत्र नेत्र चाय
.
सास: क्या मतलब?
.
लड़की: आई आई टी…!!
.
सास कोमा में है…!!
Read More: Bittu Sharma Jokes in Hindi with Images | Desi Humor Jokes.
जज – तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी..?
.
.
पप्पू – उसने ही कहा था, जमानत करवानी है
तो पहले जेब गर्म करो… इसलिए मैंने उसकी जेब में
जलती हुई तीली रख दी…!!!
अगर आप बेगम को उठा-उठा के पटकना चाहते हैं…
.
तो…
.
ताश खेले… दूसरा कोई चारा नहीं है…!!!
Bittu Sharma Funny Quotes
एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया…
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे।
.
बुजुर्ग ने जवाब दिया – बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता…!!!
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली-
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
.
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
.
पत्नी – बताओ ना जानू…
.
पति – मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
.
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
टीचर – क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए…?
.
.
पप्पू – क्योंकि पता नहीं परीक्षा में कब
किसके पीछे बैठना पड़ जाए..!!!
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो
.
ताकि…..
.
.
जिस दिन आपके यहां तुरई, करेला या लौकी की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको…!
Pappu Jokes in Hindi
रिश्तेदार – बेटा क्या प्लानिंग है आगे की…?
.
पप्पू – वो तो आप पर निर्भर करता है…
.
रिश्तेदार – वो कैसे…?
.
पप्पू – 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा…!!!
लड़की – मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया…
.
लड़का – अरे वाह, कौन सी कंपनी का…?
.
लड़की – लावारिस…!!!
.
लड़का – अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है…!
परम सत्य ज्ञान…
99 प्रतिशत सास अपनी बहुओं को महारानी नाम से बुलाती हैं…
.
.
फिर भी बहुएं खुश नहीं होती…!!!
पहला दोस्त – क्या कर रहे हो भाई…?
.
दूसरा दोस्त – खा रहा हूं भाई…!पहला दोस्त – अकेले-अकेले…?
दूसरा दोस्त – अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले…!!!
पत्नी – हमारी शादी को 25 साल हो गए…
.
इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला…!
.
.
पति – समय का पता कैदी को चलता है, जेलर को नहीं…!!!
.
फिर हुई जोरदार कुटाई…
पत्नी – हमारी शादी को 25 साल हो गए…
.
इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला…!
.
.
पति – समय का पता कैदी को चलता है, जेलर को नहीं…!!!
.
फिर हुई जोरदार कुटाई…
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma New Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: